जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और फिर जमानत को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, यह फिल्म है देखते रहिए. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक एक्टर है, एक वैनिटी वैन है, एक प्रोड्यूसर है और एक डायरेक्टर है. एक फिल्म है इसको आप लोग देखिए. इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं कहना है. तेजस्वी ने कहा कि यह बीजेपी की बी टीम है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि छोड़िए नीतीश कुमार के बारे में. वह निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा, जो अधिकारी रिटायर हैं वह नीतीश को बताते हैं, समझाते हैं. जो अधिकारी कहते हैं वही सीएम बोलते हैं. सीएम को कहां बोलना है, यह भी अधिकारी बताते हैं और जहां बोलने के लिए कहते हैं वह वहीं बोलते हैं. वह थक चुके हैं और निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं.
गौरतलब है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को कोर्ट ने बिना किसी शर्त के जमानत दे दी है जिसके बाद वो जेल सभी बाहर आ गए.
बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट ने प्रशांत किशोर को बेल बॉन्ड में कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी लेकिन उन्होंने उन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था और जेल जाने का रास्ता चुना था. प्रशांत किशोर की तरफ से कोर्ट में मुख्य सीनियर वकील वाईबी गिरी केस लड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया था कि प्रशांत किशोर को शर्तों पर जमानत दी जा रही थी कि वो अब कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद प्रशांत किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
क्या थी पहले जमानत की शर्त?
प्रशांत किशोर को पहले इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि वह भविष्य में किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन या सरकार के खिलाफ कोई प्रोटेस्ट नहीं करेंगे या विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे. प्रशांत किशोर जमानत के इन शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं हुए.