बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 आरोपियों पर 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई वांटेड

5

मुंबई पुलिस ने सोमवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट 4,590 पन्नों की है, जिसमें 210 गवाहों के बयान और सबूत शामिल हैं. साथ ही, तीन आरोपियों को वांटेड घोषित किया गया है. वांटेड आरोपियों में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोंकर के नाम शामिल हैं.

चार्जशीट में हत्या के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई गई हैं. सिद्दीकी की अभिनेता सलमान खान से करीबी, अनुज थापन की पुलिस लॉकअप में आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग की दहशत फैलाने की कोशिश. पुलिस ने शुभम लोंकर की फेसबुक पोस्ट को भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया है.

सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गैंग ने 14 अप्रैल, 2024 को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. इसके पीछे का मकसद गैंग की ताकत और डर फैलाना बताया गया.

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई वांटेड घोषित किया

पूर्व मंत्री और तीन बार कांग्रेस विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर, 2024 को नर्मल नगर में उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने कई दिनों तक सिद्दीकी के दफ्तर की रेकी की थी और छह गोलियां चलाई थीं.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने मकोका (MCOCA) के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी 26 गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और जांच जारी है.