Instagram पर दोस्ती, फिर नंबर शेयर कर शुरू हुई बात… प्रेमी संग फरार हुई 10 वर्षीय नाबालिग पकड़ी गई

3

गुजरात के अरवल्ली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर गांव की एक 10 वर्षीय लड़की दूसरे गांव के 16 वर्षीय लड़के के साथ भाग गई थी. दोनों में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और फिर नंबर शेयर कर बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों ने प्लानिंग की और भाग गए. परिवार द्वारा लड़की के अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. चंद घंटो में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को नजदीकी गांव से पकड़ लिया और जुवेनाइल एक्ट के तहत नाबालिग लड़के को ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया. 

क्या है मामला?
31 दिसंबर को धनसुरा गांव की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा अपने घर से गायब हो गई. जिसके बाद परिवार ने उसे ढूंढा और न मिलने पर नजदीकी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन की तो माता-पिता के लिए आंखें खोलने वाला किस्सा बन गया. 

दरअसल, इंस्टाग्राम से संपर्क में आने वाले दोनों नाबालिगों में प्यार हो गया था. दोनों अपने तीन दोस्तों की मदद से भागने में सफल हो गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रा के पिता को सोशल मीडिया के बार में कोई जानकारी भी नहीं है. 

पुलिस ने बताया कि 10 साल की लड़की ने अपनी मां के फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड किया था. वह अक्सर मां का फोन लेकर इंस्टाग्राम यूज कर रही थी. इसी दौरान उसका संपर्क 16 वर्षीय लड़के से हुआ. दोनों लगातार फोन पर बाते भी करते थे और उसके बाद प्लानिंग करके दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया और फिर भाग गए. पुलिस ने शिकायत के चंद घंटो में दोनों को ढूंढ लिया और लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने कहा कि लड़की का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म की धारा भी लगाई गई है.

Previous articleImprove tax and revenue generation process, deliver results: Ajit Pawar tells officials
Next articleAustralia frustrated as India avoid follow-on in Gabba Test