अंगूठा काटकर भरी प्रेमिका की मांग, फिर पेड़ से लटकर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने दी जान, घर वालों के विरोध से थे परेशान

2

बिहार के मोतिहारी में दो प्रेमी जोड़े ने समाज व परिवार का तंज झेलते-झेलते मौत को गले लगा लिया और पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. दिल दहला देने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव की है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाने के पहले पुलिस को फोन किया, फिर लड़के ने अपना अंगूठा काटकर अपने खून से प्रेमिका की मांग भरी और उसके बाद दोनों ने पेड़ से लटककर जान दे दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement

वहीं, मौत से पहले प्रेमी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना की जांच की. जांच के बाद दोनों के शव को अपनी देखरेख में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई.

एक ही स्कूल में करते थे पढ़ाई
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहने वाले हैं. और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई भी करते थे. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध दोनों के घर वाले कर रहे थे और दोनों को इसे लेकर डांट भी पड़ती थी. इसी कारण नाबालिग प्रेमी जोड़े ने गांव के ही बांसवाड़ी में आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Previous articleStay united for ‘viksit Bharat’: PM Modi on Bose’s birth anniversary
Next articleUS stock futures tank up to 5% as Trump tariffs trigger recession fears