उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

3

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल घटना की सूचना लगते ही एसडीआरएफ की टीम शवों का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई है. हालांकि लगातार हो रही बारिश के  रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘बहुत भयानक था, धमाके जैसी आवाज फिर…’, चमोली हादसे में फंसे मजदूरों ने सुनाई खौफनाक दास्तां

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसा शाम 6:30 बजे का बताया जा रहा है. हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त किसी को जानकारी नहीं लग पाई थी. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली एवलांच में 46 मजदूर सुरक्षित निकाले, 8 की मौत… 10 पॉइंट्स में पढ़ें हादसे की पूरी टाइमलाइन

पुलिस ने बताया कि कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. खाई से शवों को निकालने के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. लेकिन बारिश के चलते रेस्क्यू में देरी हो रही है. 

Previous articleHeads vs tails? A simple coin flip can be enough to change how we treat others
Next articleIHC to hear plea challenging govt’s powers to promote officers today