कठुआ में शादी में शामिल होने निकले तीन नागरिक लापता, आतंकी एंगल से जांच… सर्च ऑपरेशन तेज

4

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले तीन लोग लापता हो गए हैं. मामला लोहाई मल्हार इलाके का है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है.

Advertisement

मौके पर जवानों को भेजा गया है. क्षेत्र में बड़े स्तर पर तलाशी ली जा रही है. इस इलाके को अच्छी तरह से जानने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीआईजी समेत दो वरिष्ठ अधिकारियों को बिलावर में डेरा डालने के लिए कहा गया है. ये अफसर तलाशी अभियान की निगरानी करेंगे. जांच का एंगल अब धीरे-धीरे आतंकी पहलू की तरफ बढ़ रहा है. एक आतंकी संगठन ने अपहरण में अपनी संलिप्तता के संकेत दिए हैं.

लापता लोगों की पहचान हुई

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने लापता लोगों की तलाश में संयुक्त अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए हैं. इनकी पहचान वरुण सिंह (15 साल) पुत्र चमेल सिंह निवासी धुट्टा, योगेश सिंह (32 साल) पुत्र शोरी लाल निवासी मरहून और दर्शन सिंह (39 साल) निवासी मरहून के रूप में हुई है.

Advertisement

मल्हार में देखे गए थे दो संदिग्ध

स्थानीय तीनों नागरिक बिलावर के लोहाई मल्हार में एक शादी समारोह में गए थे. बीते गुरुवार की रात रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए. सुरक्षाबलों ने इनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया. फिलहाल, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले बुधवार रात 8:30 बजे मल्हार के मोड़ा दलालू में दो संदिग्ध देखे गए थे. 

विधानसभा में भी उठाया गया मुद्दा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी शुक्रवार को बीजेपी विधायक सतेश शर्मा ने एक गांव से लापता हुए तीन नागरिकों का मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा. अधिकारियों ने बताया कि तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और गुरुवार रात को लापता हो गए. विधानसभा सत्र शुरू होते ही विधायक शर्मा ने बिलावर विधानसभा क्षेत्र के लोहाई मल्हार इलाके में लापता नागरिकों के बारे में सदन को सूचित करने के लिए एक आदेश का मुद्दा उठाया. शर्मा ने कहा, मैं आपको लापता तीन नागरिकों के बारे में सूचित करना चाहता हूं. हम सरकार से जवाब मांगना चाहते हैं. 

Previous articleMizoram may hand over Lengpui airport to AAI: Official
Next articleZarea plans Rs1bn IPO