कांग्रेस अधिवेशन में ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ पारित, पार्टी ने BJP-RSS पर साधा निशाना

3

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि उसकी राष्ट्रवाद की परिकल्पना लोगों को जोड़ने का काम करती है, जबकि बीजेपी-आरएसएस का ‘छद्म राष्ट्रवाद’ समाज को बांटने का काम करता है. यह बयान कांग्रेस की ओर से साबरमती नदी के किनारे आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में पारित ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ में दिया गया. 

Advertisement

इस प्रस्ताव में पार्टी की राष्ट्रवाद को लेकर सोच को मजबूती से रखा गया और उसे बीजेपी की विचारधारा से अलग बताया गया. प्रस्ताव में कहा गया, ‘निश्चित रूप से भारत की क्षेत्रीय अखंडता हमारे राष्ट्र होने का प्रतीक है. लेकिन असली राष्ट्रवाद का मतलब है- सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय, और भारत की जनता का सशक्तिकरण.’

‘कांग्रेस का राष्ट्रवाद पूरे देश को भाईचारे में बांधता है’

कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रवाद का तात्पर्य है- वंचितों, शोषितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बराबरी के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना. यह पूरे देश को भाईचारे और एकता की भावना में बांधता है. राष्ट्रवाद भारत की बहुलतावादी और उदार परंपराओं में निहित है- हमारे व्यवहार, विश्वास और जीवनशैली में.

‘कांग्रेस के लिए राष्ट्रवाद का अर्थ लोगों को एकजुट करना’

Advertisement

प्रस्ताव में कहा गया, ‘कांग्रेस के लिए राष्ट्रवाद का अर्थ है लोगों को एकजुट करना, जबकि बीजेपी-आरएसएस का छद्म राष्ट्रवाद समाज को विभाजित करता है.’ कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस का राष्ट्रवाद भारत की विविधता को मिटाने की कोशिश करता है, जबकि कांग्रेस का राष्ट्रवाद हमारे साझा विरासत में गहराई से समाया हुआ है. इसके विपरीत, बीजेपी-आरएसएस की राष्ट्रवाद की सोच नफरत और पूर्वाग्रह से भरी हुई है.

‘जिस संगठन ने किया था भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध’

प्रस्ताव में कहा गया, ‘विडंबना है कि जो संगठन स्वतंत्रता संग्राम, खासकर भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध कर रहे थे, वे आज खुद को राष्ट्रवाद के ठेकेदार घोषित कर रहे हैं. बीजेपी-आरएसएस का छद्म राष्ट्रवाद केवल सत्ता प्राप्त करने का एक अवसरवादी हथकंडा है. उनका उद्देश्य लोगों को जोड़ने वाला राष्ट्रवाद नहीं, बल्कि सत्ता के लिए एक चालाक और शोषणकारी रणनीति है.’

Previous articleAgra: Karni Sena Workers Brandish Swords Outside Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman’s Residence Over ‘Traitor’ Remarks On Rana Sanga (VIDEO)
Next articleDismantling Democracy in Hungary