‘कांग्रेस दशकों से गांधी की आत्मा को मिटा रही…’, मलयालम नॉवेलिस्ट के बयान से खड़ा हो गया नया विवाद

2

मशहूर मलयालम उपन्यासकार केआर मीरा (KR Meera) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आलोचना करते हुए एक पोस्ट लिखकर विवाद खड़ा कर दिया. मीरा ने कांग्रेस पर पिछले 75 सालों से ‘भारत से गांधीवाद और गांधी की आत्मा को मिटाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

उनका बयान हिंदू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सम्मानित करने और गांधी की हत्या का जश्न मनाने के बारे में साझा की गई एक खबर के साथ आया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिंदू महासभा ने एक बैठक में ऐलान किया था कि गांधी की आत्मा और गांधीवाद को भारत से मिटा दिया जाएगा.

केआर मीरा फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेसी इसे पचहत्तर साल से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, वे ऐसा नहीं कर पाए. उसके बाद सिर्फ हिंदू सभा ही बची.” 

कांग्रेस समर्थकों और अन्य लोगों ने इस पोस्ट की तीखी आलोचना की और इस बयान को ‘तथ्यहीन’ और ‘क्रूर’ करार दिया.

कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

कांग्रेस विधायक टी सिद्दीकी ने मीरा की पोस्ट पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, “आपमें कथा लेखन की अद्भुत प्रतिभा है. इस पोस्ट में भी वह प्रतिभा देखी जा सकती है.”

Advertisement

मीरा ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी पोस्ट गुस्से में लिखी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कई रिपोर्ट मौजूद हैं, जिनमें कांग्रेस नेताओं ने इस तरह के बयान दिए हैं, जैसे कि, “गांधीवाद की बात करते रहने से कोई खाना नहीं खरीद सकता”, “गांधीवाद की बात करते रहना बेकार है” और “अगर आप उन्हें मारेंगे, तो वे जवाबी हमला करेंगे.”

congress

के.आर. मीरा मलयालम साहित्य की एक मशहूर हस्ती हैं, जिन्हें उनके उपन्यास आराचर (Aarachar) के लिए जाना जाता है. उनके हालिया बयानों से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है, जिसमें कई लोगों ने उनके दावों पर तथ्यात्मक तरीके सेसवाल उठाए हैं. वहीं, कुछ लोग उनके बचाव में भी उतर आए और उनके विचार व्यक्त करने के अधिकार का हवाला दिया है.

Previous articleExciting to see younger audiences getting curious about music: British conductor Mark Elder
Next articleCelebrated author Chimamanda Ngozi Adichie: ‘I have always longed to be known’