गुजरात में अब पकड़ा गया फर्जी सीएमओ अधिकारी… मुख्यमंत्री कार्यालय में पोस्टिंग का करता था दावा

2

पिछले एक साल में गुजरात में फर्जी सरकारी दफ्तर, फर्जी जज, फर्जी टोल बूथ, फर्जी पुलिस, फर्जी सेना अधिकारी, फर्जी शिक्षक, फर्जी डॉक्टर, फर्जी पीएमओ अधिकारी पकड़े जाने के बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सीएमओ अधिकारी पकडा गया है. यह फर्जी अधिकारी खुद को 20 साल से मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत होने का झूठ फैलाकर लोगों को ठग रहा था.

बारडोली के रहने वाले नितेश चौधरी का भांडा तब फूटा जब उसने नवसारी के डिप्टी कलेक्टर को फोन करके अपनी पहचान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी के तौर पर दी और 40 लाख रुपये के बदले में काम करने का आदेश दिया. इसके बाद डिप्टी कलेक्टर को शक हुआ और उन्होंने जांच की तो ऐसा कोई अधिकारी न होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई. नवसारी ग्राम्य पुलिस ने नितेश चौधरी को पकड़ कर कानूनी कारवाई की है.

पुलिस ने बताया कि फर्जी सीएमओ अधिकारी नितेश चौधरी सूरत जिले के बारडोली तालुक के मढ़ी गांव का रहने वाला है. उसने खुद को सीएमओ का अधिकारी बताया और 23-10-2024 से 02-01-2025 तक नवसारी के डिप्टी कलेक्टर से फोन पर बातचीत की. उसने अधिकारी को जमीन पर कब्जे के एक केस के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस मामले में 40 लाख देकर मांडवाली की गई है. इसी की जानकारी उसने मांगी. इसके बाद कलेक्टर को शक हुआ और उन्होंने जांच की और पाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसा कोई अधिकारी नहीं है.

Previous articleProbing role of Canadian colleges, Indian entities in human trafficking: ED
Next article‘Desperate’ Parachinar needs swift help, says Faisal Edhi