गुजरात में मिला HMPV का दूसरा केस, भारत में अब तक सामने आए 9 मामले

9

गुजरात में HMPV का दूसरा केस मिला है. साबरकांठा के हिम्मतनगर में HMPV वायरस का दूसरा केस सामने आया है. हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार को 8 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्चा प्रांतिज तहसील के एक गांव का रहने वाला है.

बच्चे को निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. राज्य सरकार की ओर से इलाज की देखरेख की जा रही है. परिवार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दो दिन पहले सामने आए पहले केस में बच्चा अब स्वस्थ होकर घर लौट चुका है.

भारत में अब तक मिले 9 केस

चीन में तेजी से फैल रहा HMPV अब भारत के भी कई राज्यों में पांव पसार रहा है. भारत में अब तक 9 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 2 तमिलनाडु, 2 कर्नाटक, 3 महाराष्ट्र और 2 गुजरात से सामने आए हैं. HMPV को लेकर कई राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

नया नहीं है HMPV 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है. वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि एचएमपीवी के लिए शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिए यह ज्यादा चिंताजनक नहीं है. 

Advertisement

सामान्य जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं लक्षण

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है.

Previous articleRupee to stay under pressure, all eyes on central bank’s defence of 85.80
Next articleWipro to share Q3 results on Friday, January 17; here’s earnings preview