गुजरात: साबरमती आश्रम में चिदंबरम बेहोश, इलाज के बाद बोले- ज्यादा गर्मी से डिहाइड्रेशन हुआ

3

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान गर्मी की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अचानक बेहोश हो गए थे. आश्रम में उस समय बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब पी चिदंबरम स्वस्थ हैं, ये जानकारी खुद ही उन्होंने एक्स के माध्यम से दी.

Advertisement

साबरमती आश्रम से पी चिदंबरम को एंबुलेंस में बैठाने का वीडियो भी सामने आया. सामचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि चिदंबरम को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें उठाकर एंबुलेंस में बैठाने के लिए लेकर जा रहे हैं. 

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति  चिदंबरम ने क्या कहा?

तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सांसद कार्ति  चिदंबरम ने एक्स पर अपने पिता पी चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में पोस्ट किया है. कार्ति  चिदंबरम ने लिखा, ‘गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण पी चिदंबरम को प्रीसिनकोप का अनुभव हुआ. जिसके बाद उन्हें जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर फिलहाल उनके स्वास्थ्य मापदंडों की समीक्षा कर रहे हैं जो कि फिलहाल सामान्य है’.

यह भी पढ़ें: सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन को दिखा दिया आईना

Advertisement

पी चिदंबरम के स्वास्थ्य को लेकर आया अपडेट

पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अधिक गर्मी की वजह से उन्हें गश आ गया था, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गए थे. लेकिन वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पी चिदंबरम का अहमदाबाद दौरा

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और पार्टी के 84वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए आज (मंगलवार) को ही पी चिदंबरम अहमदाबाद पहुंचे थे. यह अधिवेशन 64 सालों बाद गुजरात में आयोजित किया जा रहा है.

अहमदाबाद में कांग्रेस का महामंथन

अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन 9 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. आज (मंगलवार) को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए. गुजरात से अब कांग्रेस देश में भर में केवल तीन राज्यों में बची सत्ता को संभालने और बढ़ाने के लिए चिंतन-मंथन कर रही है.  1985 में गुजरात में 149 सीट जीतने वाली कांग्रेस 2022 तक 37 साल में 17 सीट पर आ चुकी है. कांग्रेस एक बार फिर से गुजरात में पकड़ बनाने में जुटी है.

Previous articleCongress Leader Rahul Gandhi Questions PM Modi Over Scrapped ₹10,000 Crore Job Scheme, BJP Hits Back With Data
Next articleJCP names 6 high court judges for Supreme Court as PTI boycotts meeting