छत्तीसगढ़: भिलाई के सरकारी कॉलेज में लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में कही ये बात

2

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. खूबचंद बघेल पीजी शासकीय महाविद्यालय में 52 वर्षीय लैब टेक्नीशियन ने आत्महत्या कर ली. मृतक का शव कॉलेज परिसर की लैब में फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान त्रिमूर्ति रामटेक के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना के पूर्व जवान थे. उन्होंने 2019 में आर्मी कोटे के तहत इस कॉलेज में सहायक लैब टेक्नीशियन के रूप में नौकरी शुरू की थी. गुरुवार को उनका शव कॉलेज की बॉडी केमिस्ट्री लैब में फंदे से लटका मिला. कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत भिलाई-3 थाना पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- B.Tech छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या… ऑनलाइन बैटिंग की लत हो सकती है कारण

आर्थिक तंगी और तनाव में की आत्महत्या

मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि त्रिमूर्ति पर बैंक का लोन था, जिसके कारण वह आर्थिक तंगी और तनाव में थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने अपने कर्ज और आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है. वहीं, पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Previous articleCourt sentences man to seven years imprisonment for raping woman
Next articleFighting climate emergency not possible without nature financing: SC judge