छत्तीसगढ़: 6 साल से छात्रा के साथ लिव इन में था शिक्षक, अनबन हुई तो कर दी हत्या, फिर जला दिया शव

5

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शिक्षक अपने से आधी से भी कम उम्र की आदिवासी छात्रा के साथ लीव इन में रह रहा था. वहीं, जब रिश्ते में कड़वाहट आई तो उसने उसकी हत्या कर दी और शव भी जला दिया. फिलहाल पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले रावा गांव के नजदीक राम टोक पहाड़ पर एक महिला की अधजली लाश बरामद की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतका की पहचान 28 वर्षीय शशि कला के रूप में हुई. शशि कला ग्राम लाद की निवासी थी, जिसका विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व हुआ था. लेकिन विवाह के 15 दिनों के भीतर ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई थी और फिर अपने पूर्व शिक्षक मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में लीव इन में रहने लगी थी.

यह भी पढ़ें: ‘चाचा ने मुंह को तकिए से दबाया तो मैंने सांस रोक मरने का नाटक किया’, ट्रिपल मर्डर केस में जिंदा बचे नाबालिग का दावा

शशिकला को हाई स्कूल में पढ़ाता था शिक्षक

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नितेश ठाकुर के मुताबिक मिलन दास एक शिक्षक है. शशि कला को वह हाईस्कूल में पढ़ाता था. पढ़ाने के दौरान ही उसने शशिकला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए थे. बाद में उसने शशि का विवाह कराया, लेकिन वह 15 दिन में ही ससुराल छोड़कर वापस आ गई और मायके जाने की जगह मिलन दास के साथ कटघोरा में एक किराए के मकान में रहने लगी थी. 

पुलिस के अनुसार कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. उनके बीच अक्सर विवाद होने लगा. अंततः 27 फरवरी को हुए झगड़े में मिलन दास (60) ने शशि कला (28) को पीट-पीट कर मार डाला. हत्या के बाद, मिलन दास ने शव को गाड़ी में रखा और पाली थाना क्षेत्र में रावा गांव के नजदीक राम टोक पहाड़ पर ले जाकर जलाने का प्रयास किया. हालांकि, लाश पूरी तरह जल नहीं पाई.

ऐसे हुई शिनाख्त

पाली थाना पुलिस ने कोटवार की सूचना पर शव बरामद किया तो वह पहचान में नहीं आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा महिलाओं के संबंध में जानकारी एकत्र करना शुरू किया. इसी दौरान ग्राम लाद निवासी अशोक गोंड ने कटघोरा थाना में अपनी बहन शशिकला नामक एक युवती (28) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में जब पाली थाना क्षेत्र में पहाड़ पर मिली युवती की अधजली लाश की पहचान के लिए मृतका के हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीजें दिखाई गईं, तो अशोक ने तुरंत उसे पहचान लिया.

Advertisement

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शशिकला का भाई अशोक गोंड अक्सर कटघोरा जाकर अपनी बहन से मिला करता था. तीन दिन पहले भी वह अपनी बहन से मिलने गया था, लेकिन वह नहीं मिली. जब उसने मिलन दास से अपनी बहन के संबंध में पूछा, तो उसने अनभिज्ञता जताई. इसके बाद जब अशोक गोंड ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो मिलन दास ने बदनामी होने का डर दिखाकर उसे रोकने की कोशिश की. बावजूद इसके अशोक गोंड ने पुलिस को अपनी बहन के लापता होने की सूचना दे दी, जिसके बाद इस हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ.

मृतिका की पहचान होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक मिलन दास को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में मिलन दास, पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन लगातार जांच और पूछताछ के बाद उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और शव को नष्ट करने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने मिलन दास को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Previous article2 injured in clash over playing DJ music in Ludhiana
Next articleSha’aban begins today