डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी, अवैध संबंध का पता चला तो पति ने पत्थर से कुचलकर की हत्या

3

पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर पति ने दो दोस्तों संग मिलकर उसकी गला घोंटने के बाद सिर कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल पत्थर के साथ ही मोबाइल और मृतका की सैंडिल को बरामद कर लिया है. 

Advertisement

डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी
आरोपी राजीव रंजन के मुताबिक उसने झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र की रहने वाली अनूपा कुमारी से आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. राजीव अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. पत्नी अनूपा एक डांस ग्रुप में काम करती थी. वहीं उसका किसी अन्य से अवैध संबंध हो गया. इसकी जानकारी जब आरोपी को हुई तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसे किसी ने मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजा तो उसे देख कर उसने पत्नी की बेवफाई के लिए उसे सजा देने का मन बना लिया. 

जंगल में ले गया पति
हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो दोस्त दीपक कुमार और पीयूष शर्मा को भी राजी कर लिया. प्लान के मुताबिक राजीव ने पत्नी अनूपा को बाइक पर बैठाकर झारखंड से सटे यूपी के राज्य सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में ले आया. फिर उसने दोनों दोस्तों को भी वहां बुला लिया. तीनों ने पहले तो अनूपा का गला दबाया फिर इससे भी मन नहीं भरा तो भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

Advertisement

सैंडिल पर लगे टैग से हुआ खुलासा
घटना पर एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पिता ने तहरीर में दहेज हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला की मामला कुछ और है. मृतका का शव बीते 18 जनवरी को कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में लावारिश हालत में मिला था. घटनास्थल से मिले एक सैंडिल पर लगे टैग ने पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने में बड़ी भूमिका निभाई. विशेष प्रकार के टैग से बनी सैंडिल सिर्फ झारखंड में ही बनती और बेची जाती है. 

तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका अनूपा कुमारी है और झारखंड के खरौंधी की रहने वाली है. जिला अस्पताल में उसके शव की शिनाख्त पिता निहोरा राम ने की और राजीव रंजन पर आरोप लगाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोबाइल और मृतका की सैंडिल को बरामद कर लिया है.

Previous articleManish Sisodia to return as Deputy chief minister if AAP wins: Kejriwal
Next articleA bane for tyrants abroad, U.S.-funded networks fear fate under Kari Lake