दरभंगा: मुंह से शराब की बदबू, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार, ऐसे पकड़ा गया फर्जी IAS और उसके साथी

4

26 जनवरी की पूर्व संध्या पर दरभंगा के दलान रिसॉर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खुद को IAS अधिकारी बताने वाले एक शख्स और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने खुद को समस्तीपुर का ADM बताते हुए कार्यक्रम में वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग की थी.

Advertisement

होटल के मालिक मृदुल शुक्ला ने बताया कि उन्हें एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम डॉक्टर अभिनव कुमार बताया और खुद को समस्तीपुर का ADM और IAS अधिकारी बताया. रात को जब आरोपी अपने सात साथियों के साथ होटल पहुंचे, तो कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

फर्जी IAS और उसके साथी गिरफ्तार 

कार्यक्रम के दौरान उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं. वो कभी कलाकारों की तस्वीरें खींचते तो कभी अभद्र व्यवहार करते. उनके मुंह से शराब की गंध आने और गाली-गलौज करने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ. जब परिचय पत्र मांगा तो वो धमकी देने लगे. इस बीच एक आरोपी के पास पिस्टल भी दिखाई दी.

होटल प्रबंधन ने तुरंत सोनकी थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. गिरफ्तार लोगों में फर्जी IAS डॉक्टर अभिनव कुमार के अलावा दीपक कुमार, मोनू कुमार और राजमुखी कुमार शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस अब गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

Previous articleBJP launches theme song for Delhi assembly polls sung by Manoj Tiwari
Next articleOpenAI is upping its bug bounty rewards as security worries rise