‘दहेज में नहीं दी बाइक तो घोंट दिया बहू का गला…’ देखने पहुंचा पिता तो फरार हो गए ससुराल वाले

3

बिहार में बगहा के चिउटाहा थाना क्षेत्र के मरजादपुर गांव में नवविवाहिता पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका दीनदयाल नगर के रहने वाले राजकुमार यादव की बेटी थी, जिसकी शादी बीते साल अप्रैल 2024 में संजय यादव से हुई थी. पूजा के मायके वालों को ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनकी बेटी छत से गिर गई है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजन जब मरजादपुर गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूजा का शव आंगन में पड़ा था जबकि घर के सभी सदस्य पति, सास-ससुर और अन्य घटना के बाद से फरार थे. 

Advertisement

‘गला दबाकर की गई बेटी की हत्या बेटी’

पूजा के पिता राजकुमार यादव ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही बेटी पर दहेज में बाइक लाने का दबाव बनाया जा रहा था. जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.उन्होंने कहा कि घटना को आत्महत्या या हादसा दिखाने के लिए उसे छत से गिरने का रूप दिया गया है. पूजा के गले पर निशान और शरीर पर कई चोटों के निशान परिजनों ने देखे हैं.

ससुराल पक्ष से हर कोई फरार 

घटना की जानकारी मिलते ही चिउटाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष उदय नारायण ने बताया कि मामला गंभीर है, प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और ससुराल पक्ष के फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleRajasthan Tragedy: Family Of Five, Including Infant, Killed In Violent Car-Trailer Collision Near Jaipur
Next articleI spent a few weeks testing the Dell Inspiron 14 Plus – if you’re looking for an affordable MacBook Air alternative, this is it