दिल्ली में कोहरे का कहर, 51 ट्रेनें लेट, फ्लाइट टाइमिंग में बदलाव

2

देश की राजधानी दिल्ली इस समय घने कोहरे की चपेट में है जिसका सीधा असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है. राजधानी में विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य पर पहुंच गई जिस वजह से 51 ट्रेनें लेट हो गईं और कई उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक IMD ने बताया है कि पालम क्षेत्र में सुबह 4 बजे से 7:30 बजे तक शून्य दृश्यता रही. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की 9 घंटे की तुलना में रविवार को जीरा विजिबिलिटी की अवधि 3.5 घंटे रही. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 0.7 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन की ह्यूमिडिटी 83% से 95% के बीच रही.

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश और सुबह के समय गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. सुबह के समय सतही हवा की गति 4 किमी प्रति घंटे से कम रहने की उम्मीद है. अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

Advertisement

दोपहर में हवा की गति 6-8 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है और शाम और रात में फिर से धीमी होकर 6 किमी प्रति घंटे से कम रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना हैय

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब

दिल्ली की एयर क्वालिटी भी रविवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का औसत AQI 339 दर्ज किया गया है. AQI को 0-50 तक ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.

कोहरे से यात्रियों को परेशानी

घने कोहरे के कारण ट्रेनों और उड़ानों में देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे और हवाई अड्डा प्राधिकरण यात्रियों को समय-समय पर अपडेट देने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Previous articleCongress holds Ambedkar Samman March in Jammu, seeks apology from Shah
Next articleBizarre brown snow falls all over US town, authorities warn residents not to eat it