धौलपुर में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा गिरफ्तार

3

राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर उसके ऑफिस से 63 कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सील और रिकॉर्ड जब्त किए गए. यह माफिया उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अपना नेटवर्क चलाता था और फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को ठगता था. 

28 दिसंबर 2024 को कैलाश ठाकुर ने निहालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि श्रीकांत शर्मा ने उनकी बेटी को घर बैठे बीएड, स्पेशल बीएसटीसी और जीएनएम जैसी डिग्रियां दिलाने का झांसा दिया था. इसके लिए आरोपी ने उनसे 30 हजार रुपये लिए. लेकिन डिग्री ना मिलने पर जब कैलाश ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

फर्जी डिग्री दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि श्रीकांत बिना किसी कॉलेज के सेटअप के अलग-अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी में सेटिंग के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था. पुलिस ने उसके ऑफिस से 63 कॉलेजों की सील और फर्जी रिकॉर्ड बरामद की हैं.

एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा गिरफ्तार 

इस मामले पर निहालगंज थाने के एसएचओ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को फर्जी डिग्रियां दिलाई हैं और कितने लोगों के साथ ठगी की है. श्रीकांत शर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि अन्य कई मामले सामने आ सकते हैं. 

Previous articleUnion Minister announces Rs15,000 cr revival plan for Bhadravati Visvesvaraya Iron & Steel Factory
Next articleXiaomi Smart Band 9 Active review: Too many corners cut