‘निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए’, अनोखा जॉब ऑफर देकर ठगने वाले गिरफ्तार

2

सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक विज्ञापन नजर आते रहते हैं, जिसमें निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करके पैसे कमाने का लालच दिया जाता है. इस तरह के विज्ञापनों के पीछे ठगों का एक सिंडिकेट होता है, जो लोगों को ठगने का काम करते हैं. ऐसे ही एक सिंडिकेट का बिहार की नवादा पुलिस ने खुलासा किया है.

दरअसल, नवादा पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर साइबर ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस), प्ले बॉय सर्विस के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहें थे. ठगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि आखिर इन आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की है.

बच्चे नहीं होने पर भी 50 हजार रु.

पुलिस के मुताबिक साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते थे और कहते थे कि उन्हें एक जॉब करनी है, जिसमें ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं. इस काम के बदले 5 लाख रुपए मिलेंगे. अगर बच्चा नहीं होता है तब भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. जब कोई शख्स इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो ठग रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे.

Advertisement

ऑडियो-फोटो के साथ मिली डीटेल

इन साइबर अपराधियों के पास से पुलि ने 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. मोबाइल की जांच में फोन की गैलरी में व्हाट्सएप फोटो, ऑडियो और लेनदेन का ट्रांजैक्शन भी मिला है. आरोपियों के नाम राहुल कुमार (19), भोला कुमार (20) और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20) है. सभी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के रहने वाले हैं.

पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

डीएसपी हेडक्वार्टर इमरान परवेज ने बताया कि छापेमारी में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए साइबर ठग पिछले कई सालों से ठगी के धंधे में लिप्त थे. पुलिस इस गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट: सुमित भगत)

Previous articleCM Atishi inaugurates flyover in east Delhi
Next articleWomen outnumber men in seeking free treatment under KP’s Sehat Card