पारिवारिक विवाद में शख्स ने पत्नी और मासूम बेटे की हत्या… आरोपी गिरफ्तार

2

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा स्थित हथियावाला बास इलाके में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच महीने के बेटे की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, हथियावाला बास इलाके में रहने वाला प्रेम (28) और उसकी पत्नी राधिका (22) के बीच शनिवार रात झगड़ा हुआ.  इसके बाद प्रेम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और पांच महीने के बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर में लापता दो बच्चों का शव पानी की टंकी में मिला, हत्या का आरोप लगाकर मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे परिजन

पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया. वहीं, यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे इलाके में सनसनी मचा गई. पुलिस ने मामले में जल्द ही सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: जमीनी विवाद में पीट-पीटकर चचेरे भाई की हत्या, 10 से 12 लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला

Previous articleUK Army denies ‘KZF handler’ Jagjeet Singh serving in force. But, ‘image in media of British soldier’
Next articleForeign direct investment jumps by 31pc to $1.1bn