पालतू कुत्ते ने भौंका तो नाराज हुईं महिलाएं… व्यक्ति और उसके परिजनों पर किया हमला

4

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पालतू कुत्ते के भौंकने से नाराज पड़ोसी महिलाओं ने एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला कर दिया. जिससे व्यक्ति समेत परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी.

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला करने के आरोप में 10 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये महिलाएं अपने इलाके में पालतू कुत्ते के भौंकने से नाराज थीं. पूरा मामला ठाणे जिले के कल्याण इलाके के अम्बिविली का है.

यह भी पढ़ें: ठाणे में लाखों रुपये के हाथी के दांत जब्त, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक सब्जी विक्रेता है और आरोपी पड़ोसी हैं. खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कुछ मुद्दों को लेकर उनके बीच पहले भी झगड़ा हुआ था. वहीं, रविवार शाम को सब्जी विक्रेता का पालतू कुत्ता इलाके में भौंकने लगा.

इससे आरोपी नाराज हो गए और उसके घर पहुंचे, जहां उन्होंने कथित तौर पर उसे, उसकी पत्नी और बेटी की पिटाई की. इसके अलावा आरोपियों ने उसके घर पर पथराव भी किया. जिससे सब्जी विक्रेता के घर के कई सदस्य घायल हो गए.

Advertisement

फिलहाल सब्जी विक्रेता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को 10 आरोपी महिलाओं के खिलाफ हिंसा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, नुकसान पहुंचाने के इरादे से कार्य करने, अशांति फैलाने और दुर्भावनापूर्ण इरादे से अतिक्रमण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की.

Previous articlePolicy paralysis holds down land rates in Delhi villages, nearby areas of Haryana & UP see uptick
Next article13 dead after naval vessel hits passenger boat off Mumbai