पेड़ की पत्तियां तोड़ने के दौरान युवक को लगा करंट, अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम

3

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार दोपहर एक दुखद हादसे में 17 साल के युवक की मौत हो गई. दरअसल कल्याण इलाके में खड़ेगोलेवाली क्षेत्र में  करंट लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान आशुतोष प्रजापति के रूप में हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आशुतोष अपने घर की टीन की छत पर चढ़कर पेड़ की पत्तियां तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया.

इस हादसे में आशुतोष बुरी तरह झुलस गया. परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद मृतक का परिवार सदमे में है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खड़ेगोलेवाली क्षेत्र में खुले बिजली के तार लंबे समय से खतरा बने हुए हैं. कई बार अधिकारियों से इनकी मरम्मत की मांग की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement

स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. दूसरी तरह आशुतोष की अचानक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

Previous articlePolice arrest 5 armed men from UP in Kolkata
Next articleGermany’s historic election. And the impact of 3 years of war in Ukraine