प्रेमिका से बात नहीं हुई तो पत्नी के गहनों को गिरवी रख 3 बच्चों के बाप ने खरीदी पिस्तौल, पति और प्रेमिका को मार डाला

3

जयपुर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है. हत्यारे का महिला से अफेयर चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से महिला ने बात करना बंद कर दिया तो वह नाराज हो गया. प्रेम-प्रसंग में महिला का पति उसके लिए परेशानी बन गया था. ऐसे में बातचीत करने आरोपी महिला के घर गया और विवाद होने पर गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में करता है काम
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में आरोपी मोनू उपाध्याय को अरेस्ट किया गया है. वह जयपुर के पास जोतडावाला के सायर नगर-ए में पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता है और जोतडावाला गांव में एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में काम करता है. आरोपी मोनू 24 जनवरी को जोतडावाला की शांति विहार कॉलोनी में रहने वाली आशा और उसके पति राजाराम की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने जयपुर से आगरा तक कई जगह दबिश दी और महुवा में बस स्टैंड से मोनू पंडित को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है.

आसपास था आरोपी और मृतकों का घर
आरोपी मोनू का घर राजाराम-आशा के मकान से करीब आधा किलोमीटर दूर है. आरोपी मोनू और मृतका आशा एक ही फैक्ट्री में काम करते थे. फैक्ट्री में साथ काम करने के दौरान मोनू ने आशा से नजदीकियां बढ़ा ली थी और बातचीत के दौरान आशा से मोनू ने दोस्ती कर ली. 6 महीने पहले मोनू ने बातचीत के लिए आशा को एक मोबाइल भी दिया था. आशा के पास मोबाइल मिलने पर पति राजाराम ने मोनू से बात करने से मना कर दिया. इसके बाद आशा ने मोनू से बात करना बंद कर दिया और फैक्ट्री जाना भी बंद कर दिया. आशा से बात करने की फिराक में मोनू विचलित होकर घूमने लगा. 

Advertisement

50 हजार रुपए में देसी पिस्तौल खरीदा
प्रेमिका आशा से बात नहीं होने के कारण मोनू ने उसके पति राजाराम को रास्ते से हटाने की ठान ली. आरोपी मोनू ने घर से गहने निकालकर गिरवी रखकर रुपयों की व्यवस्था की और फिर धौलपुर के बसेड़ी से 50 हजार रुपए में देसी पिस्तौल खरीद कर ली. इसके बाद 23 जनवरी की देर शाम फैक्ट्री में साथ काम करने वाले प्रदीप को मोनू पंडित ने वीडियो कॉल किया और उसे पिस्तौल दिखाई. साथ ही कहा कि राजाराम की पत्नी आशा मेरे से बात नहीं करेगी तो मैं राजाराम को जान से मार दूंगा. राजाराम का भाई आशाराम भी इसी फैक्ट्री में काम करता है और अगले दिन सुबह फैक्ट्री में काम के दौरान आशाराम को प्रदीप मिला था. प्रदीप ने वीडियो कॉल पर मोनू से हुई बात के बारे में आशाराम को बताया लेकिन उससे पहले ही मोनू घर में घुसकर राजाराम और आशा की हत्या कर भाग चुका था.

प्रेमिका और उसके पति को मारी गोली
वही आरोपी मोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आशा से बातचीत में बाधा बन रहे पति राजाराम को ही मारना चाहता था और उसको मारने के लिए ही पिस्तौल खरीदकर लाया था. लेकिन घर में घुसकर आशा से बातचीत नहीं करने को लेकर राजाराम को गाली-गलौच की और उसके बाद पिस्तौल निकालकर राजाराम की कनपटी पर गोली मार दी. राजाराम को जमीन पर गिरते देखकर आशा रोने लगी लेकिन उसे डरा लगा की कही आशा उसको पकड़वा देगी, इस कारण उसको भी गोली मार कर फरार हो गया.

Previous articlePatnaik asks BJD MPs to fight for rights of Odisha people in Parliament
Next articleElon Musk is winning Republican fans. Can Tesla win them over, too?