बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध रूप से रहने वाले 5 लोगों को किया गया डिपोर्ट

2

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन लिया है. पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है और वापस भेज दिया है. द्वारका पुलिस ने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है. पकड़े गए लोगों में एक महिला समेत दो बच्चे शामिल हैं. 

द्वारका के डीसीपी के मुताबिक, अब तक 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. डीसीपी अंकित कुमार ने बताया कि उनकी टीम इलाके में कई जगहों पर वेरिफिकेशन कर रही है. खासतौर पर जो झुग्गी के इलाके में रहते हैं या जहां पर घनी आबादी है, वहां जांच अभियान चलाया जा रहा है और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है.

पुलिस विशेष अभियान चला रही है

लगातार वेरिफिकेशन के बीच 1 जनवरी 2025 को द्वारका जिला पुलिस को पता चला कि कुछ संदिग्ध इलाके में घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनको रोका और उनके डॉक्यूमेंट की जांच की. इस दौरान पता चला कि उनके पास जो भी डॉक्यूमेंट थे, वह अवैध थे और वो सभी बांग्लादेश के रहने वाले थे, जो यहां गलत तरीके से रह रहे थे. दरअसल, अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों को ‘नो एडमिशन’, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे

जिन लोगों की पहचान हुई उसमें मोहम्मद शाहिद और नजरुल शेख शामिल हैं. इसके अलावा यहां एक महिला और दो बच्चे भी थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग अवैध तरीके से हिंदुस्तान में दाखिल हुए थे. पुलिस ने जब उनकी तलाशी लेनी शुरू की और उनके मोबाइल फोन और दूसरे दस्तावेजों की जांच करने लगी, तब ये बात साफ हो गई कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं. बता दें कि जिन पांच लोगों को द्वारका पुलिस ने पकड़ा है यह सभी बांग्लादेश के बगैरहट इलाके के रहने वाले हैं.

Previous articleUP: Five arrested for stealing mobile tower equipment in eight states
Next articlePakistan Railways transfers seven officers in Punjab