भोपाल: IAS अफसर की कार में घुसा जहरीला सांप, मंत्रालय के गेट पर मचा हड़कंप, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

2

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को सचिवालय परिसर में चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक आईएएस अधिकारी की कार के बोनट में एक जहरीला सांप मिला. इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. सांप को निकालने के लिए State Disaster Response Force की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को कार के बोनट से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर के ड्राइवर ने सचिवालय भवन के पास गेट के पास कार खड़ी की थी. जब तक कार को पार्किंग में ले जाया जाता, उससे पहले ही पास की घनी झाड़ियों से निकलकर एक जहरीला सांप कार के बोनट में घुस गया. जब इस बारे में पता चला तो आईएएस अधिकारी तुरंत वाहन से उतरे और दूसरे वाहन से रवाना हो गए. इस दौरान मंत्रालय के गेट पर हड़कंप मच गया.

भोपाल: IAS अफसर की कार में घुसा जहरीला सांप, SDRF टीम ने मशक्कत के बाद निकाला

यह भी पढ़ें: UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की सभा में घुसा सांप, कुर्सियां छोड़कर इधर-उधर भागने लगे लोग, VIDEO

इसके बाद सचिवालय परिसर के सुरक्षा कर्मियों ने सांप को कार से बाहर निकालने के लिए SDRF टीम को सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और सांप को कार से निकालने में जुट गई. एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. सचिवालय परिसर के आस-पास घनी झाड़ियां और खाली जगहें हैं, जिसकी वजह से सांप या अन्य वन्यजीव आसपास दिख जाते हैं. SDRF टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

Previous articleJeff Bezos, Lauren Sanchez slam report of $600 million lavish Aspen wedding: ‘None of this is happening’
Next articleChristmas celebrated in KP amid tight security