महाराष्ट्र में अवैध घुसपैठ पर ATS का बड़ा एक्शन, 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार

3

महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस की मदद से अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. एटीएस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की गई.

विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950, पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 03 मामले दर्ज किए गए हैं. ऑपरेशन के दौरान एटीएस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो अवैध रूप से रह रहे थे. इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

उक्त अपराध की जांच करते समय एटीएस अधिकारियों ने यह भी पाया कि बांग्लादेशी नागरिकों ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है और आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज तैयार करने में कामयाब रहे हैं और आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता पहचान पत्र भी बनाए गए हैं.

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में इसी अभियान के तहत मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और नासिक में 7 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 17 बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रैक करके गिरफ्तार किया गया. स्थानीय संबंधित पुलिस स्टेशनों द्वारा उक्त अपराध की आगे की जांच की जा रही है.

Previous articleBihar PSC exam paper leaks ”state-sponsored”, alleges Tejashwi
Next articleSebi okays IPOs of Ather Energy, Schloss Bangalore, Ivalue, Oswal Pumps, Quality Power & Fabtech