मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी BSP

2

बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने की जुगत में जुटी हुई है. इसी क्रम में अब बसपा ने घोषणा की है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के मौके पर 15 जनवरी को यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की शुरुआत करेगी.  

बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो जन्मदिन के दिन पार्टी उत्तर प्रदेश में 2027 मिशन की शुरुआत करेगी. ये मिशन विधानसभा के अगले चुनाव के लिए बसपा की कवायद है, जिसमें मार्च तक तेजी लाई जाएगी.

इस मिशन के जरिए बसपा यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाशने और इसके लिए पार्टी के पुराने चेहरों की तलाश में वापसी की मुहिम चलाई जाएगी. साथ ही बामसेफ को फिर से एक्टिव किया जाएगा. जो कि बसपा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. जिसके जरिए वह अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कोशिश करेगी.

इस मिशन के तहत बसपा यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी राजनीतिक एक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क करेंगे. और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. इसके अलावा पार्टी नए चेहरों की भी तलाश करेगी जो जमीन पर बसपा को मजबूती दिला सकते हैं.

Previous articleEfforts on to capture tigress that strayed into West Bengal from Odisha
Next articleCJP Afridi sees threats to impartiality in Bhutto murder trial