उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस कारबाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रूपेंद्र के रूप में हुई है, जो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के गनर के रूप में तैनात थे.
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि रविवार देर शाम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच की तो शव की शिनाख्त कांस्टेबल रूपेंद्र के रूप में हुई. उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे और पास ही उनकी सर्विस कारबाइन पड़ी मिली.
यह भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में बताई वजह
पुलिस को संदेह है कि कांस्टेबल ने अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार ली. हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी सिटी प्रजापति के अनुसार, फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. कांस्टेबल रूपेंद्र की मौत ने विभाग में शोक की लहर फैला दी है. साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह ड्यूटी पर नियमित और व्यवहार में सामान्य थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)