राहुल गांधी ने अपने भाषणों में जितना केजरीवाल को घेरा, उतने ही खुद घिरे भी

2

राहुल गांधी ने तो अरविंद केजरीवाल को घेरने में लगता है बीजेपी को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल को ‘दिल्ली शराब घोटाला’, ‘शीशमहल’ और दिल्ली दंगे के लिए कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.

Advertisement

ये कांग्रेस पार्टी ही थी जो आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के नेताओं साथ जंतर-मंतर जाकर अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने का विरोध कर रही थी, और अब उन्हीं अरविंद केजरीवाल को राहुल गांधी ‘दिल्ली शराब घोटाले’ का सूत्रधार बता रहे हैं.

अब तो ऐसा लगता है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का साथ महज दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने तक ही था. जो अरविंद केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में वोट मांग रहे थे, वही अब राहुल गांधी को जेल नहीं भेजे जाने पर हैरानी जता रहे हैं.

राहुल गांधी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ‘शीशमहल’ में रहते हैं, और अरविंद केजरीवाल पूछ रहे हैं नेशनल हेराल्ड घोटाले में अब तक आप और आपका परिवार गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ?

राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल पर हमला वैसे ही बैकफायर किया है, जैसे 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान कांग्रेस नेता के अमित शाह और बीजेपी को घेरने पर हुआ था – ये तो लगता है जैसे राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा कम, और घिर ज्यादा गये हैं. 

Advertisement

1. 2020 के दिल्‍ली दंगे बनाम 84 के दंगे

कांग्रेस नेतृत्व अपनी कमजोरी अच्छी तरह जानता है, लेकिन बार बार एक जैसी गलती कर बैठता है. दिल्ली दंगों का नाम लेकर राहुल गांधी ने भी वही गलती की है, जो 2020 में सोनिया गांधी से हुई थी. तब सोनिया गांधी के निशाने पर पहले नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे, इस बार राहुल गांधी सीधे सीधे अरविंद केजरीवाल को टार्गेट कर रहे हैं. 

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली दंगों के वक्त गायब रहने, और लोगों को धोखा देने का इल्जाम लगाया है. राहुल गांधी का कहना है, जब गरीबों को उनकी जरूरत थी तब नहीं दिखे… जब दिल्ली में हिंसा हुई तब कहीं नहीं दिखे.’ 

2020 के दंगों के दौरान सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को साथ लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी किया था. तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अमित शाह के खिलाफ एक्शन लेने, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधर्म की सलाह तक देने की अपील की गई थी – लेकिन जैसे ही बीजेपी नेताओं ने मोर्चा संभाला और 1984 के सिख दंगों की याद दिलाकर गांधी परिवार पर धावा बोला, मामला शांत हो गया. 

सिख दंगे गांधी परिवार की कमजोर कड़ी रहे हैं, राहुल गांधी जिस मुद्दे पर बयान देने से बचते फिरते हों, वो ऐसी बातें क्यों करते हैं जिनके जवाब में 84 के दंगों की मिसाल दी जाने लगे – और अरविंद केजरीवाल क्या, अब तो बीजेपी नेता भी राहुल गांधी को 84 के दंंगों की याद दिलाकर हमला बोलेंगे. 

Advertisement

2. शीशमहल बनाम लोकसभा चुनाव का गठबंधन

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी पार्टी ने बोल दिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव वो अकेले लड़ेगी. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच चुनावी गठबंधन की बातें खूब सुनी गई थीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. 

दिल्ली चुनाव के लिए सीलमपुर की पहली ही रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को बराबर निशाने पर लेकर अपना इरादा जता दिया था, और अब तो पटपड़गंज में उनके भाषण से साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस का ताजा नजरिया क्या है. केजरीवाल के बाद आप में नंबर 2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से ही चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में रहकर बाहर आये हैं. 

ताज्जुब की बात ये है कि दिल्ली आबकारी नीति वाले जिस केस को लेकर राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन में कांग्रेस नेता भी पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी ने भी जंतर मंतर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया था – और खुद राहुल गांधी ने भी तो लोकसभा में जिन दो मुख्यमंंत्रियों की गिरफ्तारी का जिक्र किया था, एक तो अरविंद केजरीवाल ही थे, नाम भले न लिया हो. 

Advertisement

अब वही राहुल गांधी चुनाव कैंपेन में उन्हीं अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले लेते हैं, ‘जब सियासत में आये थे तो छोटी सी गाड़ी थी… कहा था, नये तरीके की राजनीति करूंगा, और दिल्ली को बदल दूंगा… एक बार बिजली के पोल पर चढ़ गये थे.

अरविंद केजरीवाल की लाइफस्टाइल को लेकर अब राहुल गांधी कह रहे हैं, ‘वो शीशमहल में रहते हैं, ये सच्चाई है.

3. AAP का भ्रष्‍टाचार बनाम कांग्रेस का भ्रष्‍टाचार

दिल्ली दंगे की तरह ही अरविंद केजरीवाल पर राहुल गांधी भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हैं, लेकिन दांव उलटा पड़ जाता है. कहते हैं, साफ राजनीति का दावा करते थे… और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ है.

राहुल गांधी कहते हैं, ‘… और एक बार समझ लीजिये… बाकी पार्टी वाले मोदी से डरते हैं या नहीं डरते हैं, मैं नहीं जानता… लेकिन केजरीवाल जरूर कांप जाते हैं.’ 

राहुल गांधी का ये भाषण कांग्रेस ने सोशल साइट X पर शेयर किया है, और उसी वीडियो को रीपोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल एक्स पर ही पूछ रहे हैं, अभी तक आप गिरफ्तार क्यों नहीं हुए. वैसे भी अरविंद केजरीवाल तो जेल भी हो आये हैं, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ईडी के नोटिस देने पर सिर्फ  पूछताछ के लिए पेश हुए हैं. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है, मोदी जी तो शराब घोटाले जैसा फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं… आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है… देश जानता है कौन कायर है, और कौन बहादुर.

Previous articleFor India’s youth to drive growth, Budget 2025-26 must deliver on jobs and skills
Next articleJudge freezes Trump plan to dismantle Radio Free Europe/Radio Liberty