कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान पार्टी नेता बीवी श्रीनिवास के एक बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. अपने संबोधन में श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी वेस्ट इंडिया से लड़ाई लड़ रहे हैं.
अपने भाषण के दौरान श्रीनिवास ने कहा कि महात्मा गांधी ने ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ाई लड़ी थी, आज राहुल गांधी वेस्ट इंडिया से लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका इशारा गुजरात की ओर था. श्रीनिवास ने आगे कहा, ‘देश के साथ गद्दारी करने वाले दो लोग इसी क्षेत्र से आते हैं.’ इस लाइन में उनका इशारा पीएम मोदी और अमित शाह की ओर था.
बिना नाम लिए साथा निशाना
हालांकि श्रीनिवास ने अपने भाषण के दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा गुजरात से आने वाले नेताओं की ओर था. कांग्रेस अधिवेशन में दिया गया यह बयान अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
राहुल गांधी ने भी किया संबोधित
इसी कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था. गांधीजी, सरदार पटेल ये कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. अभी अजय लल्लू ने कहा कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने इंदिरा गांधी से एक बार एक सवाल पूछा था. मैंने पूछा कि दादी मरने के बाद आपके बारे में लोगों को क्या कहना चाहिए. इंदिरा गांधी ने जवाब दिया कि राहुल, मैं अपना काम करती हूं. मरने के बाद लोग मेरे बारे में क्या सोचें, क्या न सोचें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ अपने काम में दिलचस्पी रखती हूं. अगर पूरी दुनिया मेरे मरने के बाद मुझे भूल भी जाए तो वो भी मुझे मंजूर है. यही मेरी भी सोच है.’
‘तेलंगाना में हमने उठाया क्रांतिकारी कदम’
उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना में हमने एक क्रांतिकारी कदम उठाया. जातीय जनगणना. उससे कुछ महीने पहले मैंने संसद में भाषण दिया था. मैंने पीएम मोदी के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए. देश को मालूम होना चाहिए कि इस देश में दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा, अति दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के कितने लोग हैं.’