लखनऊ में जमीन कब्जा रहे दबंगों का आतंक, विरोध करने पर महिलाओं-बच्चों पर बरसाए डंडे

2

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में दबंगों के आतंक का वीडियो सामने आया है. इन लोगों ने महिलाओं और बच्चों के साथ काफी बुरी तरह से मारपीट की. दरअसल, पारा में गोविंदनगर कॉलोनी में दबंगों ने सड़क की जमीन पर गेट लगाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की तो कॉलोनी के लोग इसका विरोध करने लगे. इसपर भड़के दबंग रेलवे ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध कर रहे महिलाओं और बच्चों को लाठी डंडे से पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.

Advertisement

घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दबंगों की गुंडागर्दी का वीडियो दिखाया गया है. इस घटना के बारे में गोविंदनगर कॉलोनी की निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ठेकेदार सत्येंद्र राय ने कॉलोनी में सार्वजनिक सड़क की खाली जमीन पर गेट लगाकर कब्जा करना चाहते हैं. सत्येंद्र और उनके साथियों ने महिलाओं और बच्चों की पिटाई कर दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, संतोष राय और कृष्ण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. 

बता दें कि लखनऊ में अवैध रूप से जमीन पर कब्जे की कोशिश का ये कोई पहला मामला नहीं है. बीते नवंबर में लखनऊ में भूमाफिया ने कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने के लिए स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिरा दी थी. बुलडोजर की कार्रवाई सीसीटीवी में भी कैद हो गई  दबंग खुद ही स्कूल पर कब्जा करने बुलडोजर लेकर पहुंच गया और बुलडोजर से स्कूल की दीवार गिरा दी.जानकारी के मुताबिक,

Advertisement

इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का कनौसा स्कूल 40 साल पुराना है. आरोप लगा कि स्कूल की प्लेग्राउंड की दीवार से जुड़ी हुई जमीन का विवाद दबंग पप्पू चौहान से चल रहा था. इसको लेकर इससे पहले भी प्रिंसिपल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि, घटना वाले दिन आरोपी दबंग सीधे बुलडोजर लेकर फिर स्कूल पहुंच गया.मामले में पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleJ-K DGP reviews ops preparedness of FoBs at tri-junction of Kathua-Doda-Udhampur region
Next articleGerman chancellor slams Vance’s call for Europe to be inclusive of far-right parties