लातूर की पहाड़ियों में चल रही थी मेफेड्रोन बनाने की फैक्ट्री, DRI ने मारा छापा, पुलिस कांस्टेबल समेत 7 गिरफ्तार

3

महाराष्ट्र के लातूर जिले से ड्रग्स के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई की टीम ने लातूर के रोहिणा गांव में एक मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. यह छापा मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर डाला गया. यह फैक्ट्री लातूर के दूर-दराज के पहाड़ी इलाके में चलाई जा रही थी.

Advertisement

DRI अधिकारियों ने बताया कि 11.36 किलो मेफेड्रोन बरामद किया गया है. इसमें 8.44 किलो ड्राई फॉर्म में और 2.92 किलो लिक्विड फॉर्म में मिला है. जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ड्रग्स के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश

इसके अलावा फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बनाने का कच्चा माल और लैब का पूरा सेटअप भी जब्त किया गया है. इस मामले में DRI ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 लोग लातूर की फैक्ट्री में मेफेड्रोन तैयार करने का काम कर रहे थे. हैरानी की बात यह है कि इनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीम 17 करोड़

वहीं बाकी 2 आरोपी मुंबई में पकड़े गए हैं,। एक आरोपी इस ड्रग्स का फाइनेंसर है और दूसरा इसका डिस्ट्रीब्यूटर है. DRI अधिकारियों के मुताबिक, सभी आरोपियों ने मेफेड्रोन बनाने, फाइनेंस करने और सप्लाई करने की बात कबूल कर ली है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Previous articleDisabled boy dies after being attacked by wild animal in UP’s Bahraich
Next articleWhat we get wrong about the Taliban’s ‘gender apartheid’