‘हम मिलकर काम करेंगे’, PM मोदी ने US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दी बधाई

2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों के बीच पहली बातचीत है. 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’

शपथ ग्रहण में गए थे विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वह ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लेकर गए थे. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी. 

ट्रंप के चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने किया था फोन

Advertisement

पीएम मोदी ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की थी. बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘शानदार इंसान’ बताया था और कहा था कि ‘पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है’. 

सूत्रों की मानें तो ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.

Previous articleMaha Kumbh: No call drops, seamless internet at mega festival with record teledensity
Next articleCenter-right opposition wins German election, with the far right coming in 2nd