एक रुपए के पुराने नोट के बदले लाखों रुपये का इनाम मिलने का लालच देकर एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर से 10.38 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. यह घटना गुरुवार को सामने आई जब 45 वर्षीय पीड़ित ने वेस्ट रीजन साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
एक रुपए के नोट के बदले 4.53 लाख रुपये इनाम देने का दावा
सांताक्रूज (पश्चिम) निवासी व्यक्ति चर्चगेट स्थित बीमा कंपनी की शाखा में कैशियर के रूप में कार्यरत है. उसने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को वह सोशल मीडिया पर रील्स देख रहा था, तभी उसे एक विज्ञापन दिखाई दिया जिसमें एक रुपए के नोट के बदले 4.53 लाख रुपये इनाम देने का दावा किया गया था. विज्ञापन में एक व्हाट्सऐप नंबर भी दिया गया था.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया
जैसे ही कैशियर ने उस नंबर पर अपने एक रुपए के नोट की तस्वीर भेजी, उसे ‘पंकज सिंह’ नामक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को एक कॉइन शॉप में काम करने वाला बताया. उसने कैशियर से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया और 6,160 रुपये की मांग की. बाद में उसने बताया कि राशि गलत थी और दोबारा 6,107 रुपये मांगे गए.
10.38 लाख रुपये ठग लिए
इसके बाद ‘अरुण शर्मा’ नामक एक अन्य व्यक्ति ने खुद को आरबीआई से जुड़ा बताकर एक नकली पत्र भेजा जिसमें इनाम मिलने की पुष्टि की गई थी. दोनों आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से कैशियर से कुल 10.38 लाख रुपये ऐंठ लिए.
जब पीड़ित से 6 लाख रुपये और मांगे गए और कहा गया कि इनाम बढ़ाकर 25.56 लाख किया जा सकता है, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.