8 लोगों से भरी Alto कार खाई में गिरी, नए साल पर हरियाणा से घूमने गए थे चकराता

6

उत्तराखंड के चकराता में बुधवार रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां पर्यटकों से भरी एक कार अचानक खाई में जा गिरी. दुर्घटना में चार माह के बच्चे समेत आठ लोग घायल हुए हैं. SDRF ने सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है.
 
दरअसल, नए साल पर चकराता घूमने आए इन टूरिस्टों की कार रात के अंधेरे मे दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर (328 फुट) गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 माह के दो मासूमों समेत वाहन सवार कुल 8 लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया.

टीम ने उन्हें निकालकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बीती रात चकराता घूमने आए यमुनानगर हरियाणा के पर्यटकों की अल्टो कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर (328 फुट) गहरी खाई में गिर गई.

घटना में जहां कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई तो वहीं खाईं में गिरने से कार सवार 4 माह के कशिश और अवव्या के साथ 7 साल के माधव, 15 साल के स्मरण और रजत, ईशा, अमित दिव्या घायल हो गए. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.

बता दें कि सप्ताह भर पहले ही चकराता में ऐसा एक हादसा हुआ था. यहां देहरादून से चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार लोखंडी के पास हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया . बताया जा रहा है कि देहरादून से तीन युवक और दो युवतियां बर्फ देखने के लिए चकराता के लोखंडी क्षेत्र जा रहे थे. लोखंडी के पास कार का संतुलन बिगड़ने से यह खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.

Previous articleNC leader holds protests demanding rationalisation of reservation in J-K
Next articleRashid back for Afghanistan Tests in Zimbabwe