आज 5 जनवरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे. यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच है. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ… आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 जनवरी 2025 को ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के अतिरिक्त 13 किलोमीटर फेज का उद्घाटन करेंगे. यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है और इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी
2- IND vs AUS 5th Test Updates Day 3 Highlights: टीम इंडिया का सपना टूटा… सिडनी टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां एवं आखिरी आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन (5 जनवरी) के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया.
3- ‘कांग्रेस और BJP में क्या अंतर है?’, IIT मद्रास के स्टूडेंट के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास पहुंचे और वहां स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की है. इस दौरान एक स्टूडेंट ने सवाल किया कि बीजेपी और कांग्रेस कैसे अलग है?
4- HDFC से Paytm तक… नोट कर लें ये लिस्ट, 46% तक चढ़ेंगे इन शेयर के दाम! एक्सपर्ट बोले- खरीद डालो
दुनिया ने शानदार तरीके से नए साल (New Year 2025) का स्वागत किया है और भारतीय शेयर बाजार ने भी इसे सलाम किया. शुरुआती दो दिनों में बाजार ने लंबी छलांग लगाई, हालांकि फिर इसमें गिरावट भी दिखी.
5- 6 फ्लाइट कैंसिल, 100 से ज्यादा लेट… ट्रेनों की रफ्तार पर भी लग गया ब्रेक, धुंध और कोहरे से दिल्ली में बुरा हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरी सुबह धुंध और घने कोहरे का साया है. ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे गलन भी बढ़ गई है. बेहद कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों से लेकर उड़ानें तक प्रभावित हो रही हैं. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है