Dholpur: कनाडा से आए तीन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड से बेचनी चाही करोड़ों की जमीन, ऐसे खुली पोल

4

राजस्थान के धौलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कनाडा से आए तीन लोगों ने एक मृत शख्स के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर करोड़ों की जमीन बेचने की कोशिश की. लेकिन तहसीलदार अलका श्रीवास्तव की सतर्कता के चलते उनकी यह चालाकी पकड़ी गई और तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले  कर दिया. 

Advertisement

कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण के अनुसार, धौलपुर जिले के रूंध गांव निवासी सोहन सिंह की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन उनकी करीब 8 बीघा जमीन आज भी उनके नाम है. यह जमीन शहर के विस्तार में आ चुकी है, जिससे इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई. इसी जमीन को हड़पने की साजिश रची गई.

फर्जी आधार कार्ड बनवाकर करोड़ों जमीन बेचने की कोशिश 

कनाडा निवासी सतनाम सिंह (77), जसवीर सिंह भुल्लर (67) और हरभजन सिंह (77) ने मिलकर योजना बनाई. जसवीर सिंह ने मृतक सोहन सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और खुद को जमीन का मालिक घोषित कर दिया.

सतनाम सिंह और हरभजन सिंह खरीदार बनकर सब-रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे. दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में पता चला कि आधार कार्ड समेत सभी दस्तावेज फर्जी थे. कोतवाली पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया 

पुलिस की एक टीम पंजाब और अन्य राज्यों में भी जांच कर रही .तहसीलदार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग मृतक सोहन सिंह के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन की बिक्री करना चाहते हैं. हमने सतर्कता बरतते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस में जांच की और धोखाधड़ी का खुलासा किया. पुलिस अब मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

Previous articleNagaland State Lottery Result: March 11, 2025, 7 PM Live – Watch Streaming Of Winners List Of Dear Super Diamond Tuesday Weekly Draw
Next article10 terrorists eliminated in KP operations: ISPR