Jharkhand: बोकारो में कुर्सी बेचने की आड़ में चोरी करता था यूपी का गैंग, 4 गिरफ्तार, ज्वेलरी और औजार बरामद

3

झारखंड के बोकारो जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बालीडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी के बदायूं जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गिरफ्तार सभी आरोपी चास में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के अनुसार, गिरोह के लोग दिन में साइकिल पर कुर्सी बेचने के बहाने गलियों में घूमते और ज्वेलरी दुकानों की रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़

7-8 मार्च की रात बालीडीह थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में हुई बड़ी चोरी के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम बनाई गई. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चास में छापेमारी कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड नरेश भी शामिल है, जिस पर यूपी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. उस पर देश के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके किराए के मकान से भारी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी, कटर मशीन, आरा, पेचकस, हथौड़ी, गुलेल, कांच की गोलियां और साइकिल बरामद की है.

Advertisement

पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया 

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बालिडीह और बेरमो थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस गिरोह के अन्य 3 फरार सदस्यों की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

Previous articleUP: Youth Hacks Uncle To Death With Brick After Objection To Affair With Aunt In Kaushambi
Next articleTake a peek at what AMD’s next generation Venice Zen 6 EPYC CPU CCD looks like as CEO shows its die