Maharashtra: ड्राइवर ने 5 साल के बच्चे पर खेलते वक्त चढ़ा दी कार, दर्दनाक वीडियो आया सामने

2

मुंबई के पास वसई के वालिव इलाके से एक दिल दहला देने वाला हादसे का वीडियो सामने आया है. शिव भीम नगर इलाके में एक 5 साल का बच्चा, राघव कुमार चव्हाण उर्फ छोटू, सड़क किनारे मिट्टी में खेल रहा था. तभी एक टी परमिट कैब (गाड़ी नंबर 01 ईएम 3245) के ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी स्टार्ट की और बच्चे को कुचलते हुए वहां से भाग निकला.

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखाई दे रहा है कि गाड़ी बच्चे की छाती और सिर के ऊपर से गुजरी. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया.

कैब चालक ने मासूम को कुचला

जानकारी के मुताबिक कैब ओला ऐप के जरिए बुक की गई थी. जब वहां मौजूद लोगों ने बुकिंग कराने वाले यात्री से संपर्क किया तो उसने मदद का आश्वासन दिया लेकिन बाद में अपना फोन बंद कर लिया.

फिलहाल घायल बच्चे को वालिव के वालवादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं और हालत नाजुक बनी हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह घटना ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच में जुटी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. 
 

Previous articleSukhbir Badal completes religious penance, prays at Akal Takht
Next articleDAM Capital, Transrail Lighting, Mamata Machinery IPO: Day 3 subscription & GMPs for 5 issues