MP: फांसी पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव, दूसरे रूम में मिली बेटी की लाश… सुसाइड की आशंका!

3

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां होम्योपैथिक डॉक्टर का शव फंदे पर लटका मिला है. वहीं बेटी का शव दूसरे कमरे में मिला है. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गंभीर बीमारी और मानसिक तनाव का जिक्र है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला शनिवार की देर रात गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले डॉ. हरि कृष्ण शर्मा और उनकी बेटी चित्रा शर्मा के शव घर में बरामद हुए. दरअसल, रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक मरीज डॉक्टर हरिकृष्ण शर्मा के घर आया.

इस दौरान डॉक्टर के घर का गेट काफी देर तक नहीं खुला. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पहले कमरे में डॉ. शर्मा का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि दूसरे कमरे में उनकी बेटी चित्रा जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: Sneha death case Varanasi: बिहार की 17 वर्षीय स्नेहा की वाराणसी में संदिग्ध हालात में मौत, परिजन बोले- यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

पुलिस ने कहा कि हमें सुबह 10:30 के करीब जानकारी मिली थी. कोई पेशेंट उनके यहां पर आया था. गेट नहीं खोलने की उसने शिकायत की. जब पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह अंदर पहुंची तो कमरे में हरि कृष्ण शर्मा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.

Advertisement

वहीं दूसरे कमरे में उनकी बेटी भी जमीन पर मृत अवस्था में मिली. शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि उन्होंने काफी प्लानिंग के साथ इस सुसाइड को अंजाम दिया, क्योंकि सुसाइड नोट में उन्होंने बेटी के चिड़चिड़ा होने और डिप्रेशन में होने का भी जिक्र किया था.

अभी शव का पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. हरि कृष्ण शर्मा खुद भी काफी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने परेशान होने का भी जिक्र किया है. बेटी ने पहले सुसाइड किया, जहर खिलाया गया या खाया जो भी हुआ, फिलहाल अभी जांच का विषय है. डॉ. हरि कृष्ण शर्मा की पत्नी और बेटे की कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से पिता और बेटी अकेले रह रहे थे. उनकी बेटी चित्रा शर्मा भी आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Previous articleInducted in 1980s, India’s T-72 tanks to get power boost after eastern Ladakh experience
Next articleGovt hints at cheaper industrial power, tax relief for the salaried