MP: भोपाल के अस्पताल में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म

3

MP News: राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. अस्पताल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया हो. डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से दो बच्चे स्वस्थ हैं, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गर्भावस्था के सातवें महीने में ही लेबर पेन शुरू हो गया था. इसके बाद आपात स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई. जन्म के समय चारों बच्चों का वजन सामान्य से कम था, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. गंभीर हालत वाले दो नवजातों को वार्मर में रखा गया है, ताकि उनकी सेहत को स्थिर किया जा सके.

अस्पताल की मेडिकल टीम बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. हर घंटे बच्चों की मॉनिटरिंग रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे सीनियर डॉक्टरों को भेजा जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ घंटे बच्चों की सेहत के लिए बेहद अहम हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि सभी नवजात स्वस्थ हो सकें.

यह घटना न केवल काटजू अस्पताल के लिए, बल्कि भोपाल के मेडिकल इतिहास में भी एक दुर्लभ मामला माना जा रहा है. परिवार और अस्पताल स्टाफ दोनों ही बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Previous articleWest Bengal: Hindu Families Flee Murshidabad After Violence Over WAQF Bill Protest
Next articleCroatia opens world’s first laughter museum dedicated to making people happy